Tuesday, May 26, 2020

रूक जाना नहीं ....



विचारोगीत में आज का गीत :

रूक जाना नहीं, तू कहीं हार के .......

Movie/Album: इम्तिहान (1974)
Music By: लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

रुक जाना नहीं तू कहीं हार के
काँटों पे चल के मिलेंगे साये बहार के
ओ राही, ओ राही

सूरज देख रुक गया है
तेरे आगे झुक गया है
जब कभी ऐसे कोई मस्ताना
निकले है अपनी धुन में दीवाना
शाम सुहानी बन जाते हैं दिन इंतज़ार के
ओ राही, ओ राही...

साथी न कारवां है
ये तेरा इम्तिहां है
यूँ ही चला चल दिल के सहारे
करती है मंज़िल तुझको इशारे
देख कहीं कोई रोक नहीं ले तुझको पुकार के
ओ राही, ओ राही...

नैन आँसू जो लिये हैं
ये राहों के दीये हैं
लोगों को उनका सब कुछ दे के
तू तो चला था सपने ही ले के
कोई नहीं तो तेरे अपने हैं सपने ये प्यार के
ओ राही, ओ राही...



गीत : - नदिया चले, चले रे धारा / चंदा चले, चले रे तारा के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


चित्र साभार गूगल
वीडियो साभार यूट्यूब




10 comments:

  1. प्रेरणादायक गीत बहुत बढ़िया 👌👌
    रुकना नहीं है चलते रहना है जब तक लक्ष्य पूरा ना हो 🙏🙏

    ReplyDelete
  2. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल शनिवार (१३-0६-२०२०) को 'पत्थरों का स्रोत'(चर्चा अंक-३७३१) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है
    --
    अनीता सैनी

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपका बहुत बहुत धन्यवाद 💐💐

      Delete
  3. सदाबहार अर्थपूर्ण गीत ,जो मन को छू ले ,धन्यवाद

    ReplyDelete
  4. अच्छा गीत याद दिलाया आपने प्रिय मुकेश |

    ReplyDelete
    Replies
    1. दीदी जी बहुत बहुत 💐💐💐

      Delete
  5. प्रेरणादायक गीत बहुत बढ़िया


    फुर्सत मिले तो नाचीज की देहलीज पर भी आए
    संजय भास्कर
    https://sanjaybhaskar.blogspot.com

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक नई सोच पर आपका स्वागत है।। 💐💐

      Delete